Sunday, March 18, 2012

Mujhe pata hai...


बचा है अभी भी मुझमे, पर कहीं ग़ुम सा हो चुका है ,
पर वापस मैं ही ढूंढ कर लाऊँगी , ये भी मुझे पता है . 

हर ख़ामोशी की एक वजह है ,
लेकिन दब जाती है आवाज़ , छुप जाते है एहसास ,
पर वापस मैं ही लल्कारुंगी , ये भी मुझे पता है .  

हर ग़म और ख़ुशी घर कर जाती है ,
लेकिन हंसी और आंसू कहीं अन्दर ही रह जाते हैं,
पर वापस मैं ही खिल्खिलौंगी , ये भी मुझे पता है . 

रोज़ एक निर्णय, रोज़ एक निष्कर्ष,
लेकिन उनपर अमल करना, बाकी रह जाता है,
पर वापस मैं ही उन्हें पूरा करुँगी , ये भी मुझे पता है .   

है कई सपने आँखों मैं,
पर नींद के साथ ओझल हो जाते हैं ,
आज के फैसले, कल की बात बन जाते हैं, 
लेकिन अपनी ज़िन्दगी के लिए मैं ही हु ज़िम्मेदार,
और वापस मैं ही इसे सुधारुंगी, ये भी मुझे पता है! 

7 comments:

  1. Deep meanings n all
    very well written...its an awesome read

    ReplyDelete
  2. From the hope to see, to will to be... padh ke acha laga

    welcome back :)

    ReplyDelete
  3. thanks Amit..well m glad u like it :)
    and thanks Harish.. yes Hope is the hope in life..n want to be like that :)

    ReplyDelete
  4. u r just too good ananya and u r wasting your time doing mba,u have some talent and yeh mujhe pata hai

    ReplyDelete
    Replies
    1. hahahaha....Wah kya pata hai!! :)
      thanks rahul..bhot dino baad likha hai.. aur thodha clearly nahi likha.. hope i can do better in future.. getting rusted..

      Delete
  5. ye tere sapne aur inke banaye hue raaste
    in raston pe manzil jagmagayen tere vaaste
    na thamna na rukna bus chalte jana hi maza hai
    tu in raston ko hasil karegi ye bhi mujhe pata hai

    :):) BESTS.....

    ReplyDelete
    Replies
    1. :) Aw...
      This was just the BEST comment ..
      Thank you :)) so damn sweet of you..

      Me likes ..:) :)

      Delete